Jo Mangoge Wahi Milega, बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

foryoutimes.com
7 Min Read
Jo Mangoge Wahi Milega, Hindi Motivational Story

Jo Mangoge Wahi Milega

Jo Mangoge Wahi Milega, यह नहीं कहा जा रहा कि सफलता को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, परंतु जो लोग सच्चे मन से कुछ चाहते हैं, उन्हें उसका सामना करने का साहस और शक्ति मिलती है। यह बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी, कहानी है उन लोगों की, जो अपने सपनों के पीछे भागते हैं, और अंततः उन्हें अपने मंजिल पर पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

Motivational Story, आपके सपने आपकी भावनाओं को प्रेरित करते हैं, और जब आप उन्हें पूरा करने के लिए उत्साहित होते हैं, तो कुछ भी संभव है। हमारा बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी, आपको वहां ले जाएगा, जहां आपकी मेहनत और आत्मविश्वास आपको आपके सपनों की मंजिल तक पहुंचा सकते हैं। Jo Mangoge Wahi Milega, इस Hindi Motivational Story, के साथ, हम आपको मोटिवेशन और संघर्ष की कहानियाँ प्रस्तुत करेंगे जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। इस Motivational Story, पर, हम आपके साथ जीवन के महत्वपूर्ण पथ पर एक साथ चलेंगे, जिससे आप अपने लक्ष्यों की दिशा में एक नया पहलु देख सकें। बेस्ट मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी, सपनों की दुनिया में एक साथ चलें और अपने जीवन को बेहतर बनाये।

Hindi Motivational Story

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं। इस दुनिया में कभी हम समझ नहीं पाते और कभी हम दूसरों को समझा नहीं पाते। एक बड़ी छोटी सी कहानी है, पुराने जमाने के घनघोर जंगल की, जिसके अंदर इच्छापुरती वृक्ष था। एक ऐसा पेड़ जिससे आप जो इच्छा करो, जो इच्छा ज़ाहिर करो, वही आपकी इच्छा की पूर्ति कर देता था। उस पेड़ के बारे में बहुत कम लोगों को पता था क्योंकि उस घनघोर जंगल में कोई जाता नहीं था। एक ऐसा जंगल जहा सूर्य की किरणें भी मुश्किल पहुँच पाती थी।

Motivational Story

एक बार एक कलाकार वहाँ से निकल रहा था और उसे उस पेड़ के बारे में कोई अंदाजा नहीं था। अब संयोग ये था कि वो उसी पेड़ के नीचे विश्राम करने के लिए रुका हूँ। अपने साथ घर से भोजन लाया था, उसने भोजन किया और उसे ला के थोड़ी देर विश्राम कर लेता हूँ, नींद ले लेता हूँ, उसके बाद चल दूंगा और जब वो सोया तो उसकी नींद इतनी लंबी रहेंगी। वो सीधा शाम में जगह तब तक आसपास अंधेरा हो चुका था। उसे लगा की अब तो मुझे यही रात बितानी होगी। इसके अलावा मेरे पास में चारा नहीं है और अब उसे फिर से भूख लगने लगी थी, तो उसके मन में इच्छा आई। उसने इच्छा ज़ाहिर की की कहीं से पकवान मिल जाते, भरपेट भोजन मिल जाता। कमाल की बात यह हुई कि उसके सामने पकवानों से भरी हुई थाली आ गई।

उसे बहुत भूख लग रही थी, इसलिए उसने ज्यादा सोचा नहीं। चुपचाप खाने लग गया और भरपेट उसने भोजन का आनंद लिया। एक से बढ़कर एक पकवान थे। जब उसने भोजन कर लिया तो उसके मन में एक और इच्छा आई की कहीं से कुछ पीने को मिल जाता। उसके सामने शरबत के दो बड़े बड़े ग्लास आ गए। वो बहुत खुश हुआ। उसने शरबत भी पी ली। उसने ये भी नहीं सोचा की सब आ कहाँ से रहा है। उसके मन में एक और इछाई की जब इतना सब कुछ हो ही रहा है तो कहीं से आ जाता सिराहाने लगा लेता। ऐसे पेड़ के यहाँ आराम करने में दिक्कत आ रही है। उसकी आँखों के सामने कमाल युवक एक तकिया भी आ गया। उसने तकिया को अपने सराहने लग लिया और सिरहाने रखने के बाद वो जब विश्राम करने लगा लेटा वहाँ पर तो बस, ये सोचने लगा कि ये सब हुआ कैसे?

उसके दिमाग में अब काम करना शुरू किया कि मैंने सिर्फ सोचा और खाना आया। कैसे शरबत आई, कैसे तकिया आया, कैसे कहीं यहाँ पर कोई भूत तो नहीं है? बस उसके मन में कि इच्छाएं की बात आई और सच में वहाँ भूत आ गया। जैसे ही उसने भूत को देखा तो उसके मन में पहला विचार यही आया कि कहीं भूत मुझे खाना जाए क्योंकि इसीलिए इसने मुस्तक शरबत पहुंचाई, खाना पहुंचाया, पकवान पहुंचाई तक या पहुंचा। बस उसने सोचा और भूत ने उसे खा लिया क्योंकि वो इच्छापुरती वृक्ष था, जो सोचो वैसा ही वहाँ पर होने लगता था। ये कहानी उस कलाकार की उस इच्छा पूर्ति वृक्ष की उस जंगल की नहीं आपकी और हमारी है.

हमारा दिमाग इस दुनिया का सबसे बड़ा इच्छा पूर्ति वृक्ष है। लेकिन कमाल की बात ये है, की हम हमेशा नकारात्मक सोचते हैं और वैसा ही घटने लगता है। बारिश हो रही होती है तो हम ये सोचते हैं कहीं बीमार ना पड़ जाए और फिर बीमार पड़ जाते हैं। जब हमारा व्यापार शुरू करते हैं, बिज़नेस शुरू करते हैं तो मन में एक थॉट आता है कि घाटा ना हो जाएगा, घाटा भी होने लग जाता है। नौकरी में जाते हैं तो लगता है कहीं बॉस ना डांट दे, बॉस भी डांट ना लग जाता है। हम हमेशा उल्टा ही सोच रहे होते हैं कि कहीं बच्चा ना गिर जाए, बच्चा गिर जाता है, उसे चोट लग जाती है।

जीवन में जैसा सोचेंगे ये इच्छा पूर्ति वृक्ष जो की इच्छा पूर्ति मस्तिष्क है, ये अवचेतन मन उन्हीं सारी चीजों को पूरा करने में जुट जाएगा। इसकी सारी शक्ति आपकी उस सोच को जागृत करने में उसको साकार करने में जुट जाएगी। इसीलिए छोटी सी कहानी का सार ये कहता है, की Jo Mangoge Wahi Milega, इसलिए सोचना पॉज़िटिविटी के साथ शुरू कीजिए वरना जीवन में आपका इच्छा पूर्ति वृक्ष भी एक भूत को लेकर आएगा और भूत आपको खा जाएगा। इस बात का ख्याल रखिए.

Read More :
  • Hindi Motivational Story
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *