Life Changing Story
इस नये वर्ष के साथ आप अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चल रहे हैं. ये अपने जीवन के तौर तरीके चेंज कारण चाहिए हैं। तो ये Life Changing Story आपके लिए हैं।
अपने काई बड़े सोशल मिडिया में Motivational Story In Hindi और Life Changing Story देखी एवं पढ़ी होंगी, पर आप आज तक इस तरह के Life Changing Story ना सुनी होगी ना ही पढ़ी होंगी, तो यहां आप अपने Life Changing Story को Motivational Story In Hindi के मधिम से अच्छा से जान सकते हैं।
शांति का असली मतलब
एक बार की बात है। एक बहुत बड़ी आर्ट गैलरी ने कॉन्टेस्ट डिक्लेर किया। उसमें उन्होंने अनाउंस किया कि जो भी पैंटर पीस को डिपिक करने वाली वर्ल्ड की सबसे अच्छी पैंटिंग बनाएगा, उसको 10 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा। ये बात पूरी दुनिया में फैल गई और पूरी दुनिया से हजारों पैंटर्स ने अपनी अपनी पैंटिंग भेजी उस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए उन हजारों पैंटिंग्स में से जो इस कॉन्टेस्ट के जजेस थे। उन्होंने फाइनली 100 पैंटिंग्स को शॉर्टलिस्ट किया और उन 100 पैंटिंग्स की एक एग्ज़िबिशन लगाई। उस एग्ज़िबिशन में इन सारे पैंटर्स को तो इन्वैट किया ही किया साथ ही साथ,
मीडिया वाले भी बैठे हुए थे, और मीडिया वालों के साथ हजारों लोगों की भीड़ भी जमा थी, क्योंकि प्राइस अमाउंट इतना बड़ा था। तो सबका इन्ट्रेस्ट था। ये जानने में की कौन जीतेगा की वो पैंटिंग कैसी होगी और कौन वो पैंटर होगा, जीसको इतना बड़ा माउंट मिलेगा। फाइनली वो दिन आ ही गया। वहाँ पर सारी ही पैंटिंग्स देखने लायक थी और एक से बढ़कर एक थी।
पहली पेंटिंग :-
एक पैंटिंग थी जहाँ पर एक बिल्कुल साफ पानी की नदी बह रही थी जिसके पीछे कुछ पहाड़ थे, उसके ऊपर बर्फ़ जमी हुई थी और पीछे से सनराइज हो रहा था।
दुसरी पेंटिंग :-
एक और पैंटिंग थी जहाँ पर पैंटर ने पीस को डिपिक किया था। फुल मून नाइट के थ्रू यानी की एक बिलकुल पीसफुल लेक थी, जिसका पानी बिल्कुल स्टिल था। इतना स्टिल। उसके अंदर आप रिफ्लेक्शन देख सकते थे। आसपास में जो भी कुछ था उसका बिलकुल एक मिरर की तरह और बिलकुल डार्क आसमान में कुछ तारे चमक रहे थे और एक चाँद चमक रहा था।
तीसरी पेंटिंग :-
इसके अलावा एक पैंटिंग थी जिसमें बिल्कुल सफेद बादल थे, नीला आसमान था और बिल्कुल हरी हरी घास थी। यानी की सारी ही पैंटिंग्स। ऐसी जीसको देख करके ही मन शांत हो जाए।
कॉन्टेस्ट बहुत ही टफ था क्योंकि सारी पैंटिंग्स एक से बढ़कर एक थी तो जजेस के लिए शॉर्टलिस्ट करना की। कौन सी पैंटिंग बेस्ट है दट। वास् वेरी वेरी डिफिकल्ट लेकिन वो मूवमेंट आ ही गया जब जजेस ने अपना मैएंड मेकअप कर लिया और एक पैंटिंग को इन सारी पैंटिंग्स में से सेलेक्ट कर लिया और उस पैंटिंग को एक बड़ी से कर्टन के पीछे रख दिया। सामने वो सारे पैंटर्स बैठे हुए थे, मीडिया वाले थे और हजारों लोगों की भीड़ थी। सबकी किरोसिटी बढ़ती चली जा रही थी क्योंकि अमाउंट बहुत बड़ा था। लेकिन जैसे ही वो पर्दा हटा और सामने से सबने उस पैंटिंग को देखा तो सब हैरान रह गए। सब दूसरे की शक्ल देखने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अक्चवल में हो क्या रहा है क्योंकि वो पैंटिंग जो वहाँ पर दिख रही थी, वो दूर दूर तक शांति को डिपिक्ट नहीं कर रही थी तो सबको लगा कि शायद उस आर्ट गैलरी से कोई गलती हुई है या जजेस से कोई गलती हुई है और किसी गलत पैंटिंग को वहाँ पे रख दिया है तो कुछ पैंटर्स एक साथ गए जाकर के उस आर्ट गैलरी के ओनर से मिले और जाकर के उससे पूछा कि क्या ये कोई गलती है? गलती से कहीं कोई गलत पेंडिंग तो आपने वहाँ पे नहीं रख दी तो आर्ट गैलरी वाला थोड़ा सा मुस्कुराया और बोला नहीं, ये पैंटिंग बिल्कुल ठीक है।
जजिस ने इसी पेंटिंग को सेलेक्ट किया है और यही पेंटिंग आज की विनर है। सारे पैंटर्स ये जवाब सुन करके गुस्से से भर गए और सब ने मिलकर के रिवॉल्वत कर दिया और ये देख करके सारे मीडिया वाले अपनी अपनी जगह से खड़े हुए और भागते हुए गए उस आर्ट गैलरी के ओनर के पास में और अपने अपने माइक सुन के मुँह के आगे कर दिए तो अगेन वो आर्ट गैलरी का जो ओनर था वो हल्का सा मुस्कुराया और उसने कहा की मुझे कुछ बोलने से पहले एक बार इस पैंटिंग को आप लोग ध्यान से देखिए। थोड़ा पास से देखिए, शायद आपको कुछ ऐसा नजर आए जो दूर से नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि आप सबने एक चीज़ तो देख ली की इस पैंटिंग में आंधी है, तूफान है, चारों तरफ सब कुछ तहस नहस हो रहा है। आसमान में बिजली कड़क रही है, काले बादल है। ये सब तो आपने देख लिया
लेकिन एक चीज़ नहीं देखी की इस पैंटिंग में एक घर भी है उस घर में एक छोटी सी खिड़की है जहाँ पर एक आदमी खड़ा हुआ है।
ध्यान से देखिए वो जो आदमी खड़ा हुआ है और बाहर देख रहा है उस घर से उसके चेहरे पर कोई डर नहीं है बल्कि खल किसी मुस्कान है, एक ठहराव है, एक सुकून है और ये ही है शांति का असली मतलब।
यानी की शांति का मतलब ये नहीं है की हमारे बाहर सब कुछ शांत है और फिर हम शांत है क्योंकि वो टेंपररी है। असली शांति का मतलब ये है की हमारे बाहर चाहे जो कुछ भी हो रहा हो, हम अंदर से पूरी तरह से शांत है। हमारा मन शांत है क्योंकि जिसका मन शांत नहीं है, उसको चाहे आप कितनी भी सुंदर से सुंदर जगह पर ले जा करके बिठा दो, वो वहाँ पर भी जा करके दुखी ही रहेगा। लेकिन दूसरी तरफ से जिसका मन शांत है, उसके बाहर चाहे कुछ भी हो रहा हो, चाहे मौसम कैसा भी हो, चाहे उसके आस पास में सब कुछ तहसनेस हो रहा हो, तूफान हो लेकिन वो अंदर से, बिल्कुल शांत रहेगा।
और यही है शांति का असली मतलब।
Read More :
- शांति का असली मतलब.